अमिताभ बच्चन की 'केबीसी 17' से भावुक विदाई

युगवार्ता    03-Jan-2026
Total Views |
अमिताभ बच्चन - फोटो सोर्स एक्स


टीवी के सबसे चर्चित और लोकप्रिय क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन अपने भव्य फिनाले के साथ भावनाओं के सैलाब में खत्म हो गया। इस खास मौके पर शो के होस्ट और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बेहद भावुक नजर आए। करीब दो दशकों से केबीसी का चेहरा रहे बिग बी ने दर्शकों के साथ अपने लंबे और गहरे रिश्ते को याद करते हुए ऐसे शब्द कहे, जिन्होंने हर किसी की आंखें नम कर दीं। उनकी विदाई ने न सिर्फ स्टूडियो में मौजूद लोगों, बल्कि टीवी के सामने बैठे करोड़ों दर्शकों को भी भावुक कर दिया।

फिनाले के दौरान जब अमिताभ बच्चन ने मंच से विदाई के शब्द कहे, तो उनकी आवाज भर्रा गई और आंखों में नमी साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा, 'देवियों और सज्जनों, अब ये दौर समाप्त होता है। वैसे तो शो के कई दौर आते-जाते रहते हैं, लेकिन हमारे इस मंच पर इसे विदाई नहीं, बल्कि जुदाई कहा जाता है। इसके बाद उन्होंने स्टूडियो की खाली होती कुर्सियों, बुझती रोशनियों और थमती तालियों का जिक्र करते हुए कहा कि यह हंसती-खेलती दुनिया कुछ महीनों के लिए खामोश हो जाएगी, लेकिन इन पलों की मिठास हमेशा दिलों में बनी रहेगी।

इसी बीच स्टूडियो स्क्रीन पर प्रतियोगियों के संघर्ष और केबीसी के ऐतिहासिक पलों का एक खास वीडियो दिखाया गया, जिसे देखकर अमिताभ खुद को रोक नहीं पाए और उनकी आंखें छलक आईं। वीडियो खत्म होते ही पूरा स्टूडियो तालियों से गूंज उठा और बिग बी को स्टैंडिंग ओवेशन मिला। भावुक होते हुए उन्होंने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि जब शब्द कम पड़ जाते हैं, तब संगीत दिल से दिल को जोड़ने का काम करता है। उन्होंने यह भी कहा, जब भी मैं हंसा, आप मेरे साथ हंसे और जब मैं रोया, आप भी मेरे साथ रोए। अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा आप सभी के साथ बिताना मेरे लिए सम्मान की बात है। अमिताभ के इन शब्दों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि 'कौन बनेगा करोड़पति' सिर्फ एक गेम शो नहीं, बल्कि उम्मीद, रिश्तों और सपनों का एक भावनात्मक सफर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags