बुद्ध एयर के विमान हादसे के बाद रनवे छोटा करके भद्रपुर हवाईअड्डे का विमान संचालन शुरू

युगवार्ता    03-Jan-2026
Total Views |
भद्रपुर में लैंडिग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त बुद्ध एयर का विमान


काठमांडू, 03 जनवरी (हि.स.)। भद्रपुर हवाईअड्डे पर शुक्रवार रात बुद्ध एयर के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रनवे की लंबाई घटाकर हवाईअड्डे का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है।

हवाईअड्डा प्रमुख किशोर कुमार खत्री ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का पिछला हिस्सा ऑफ-ट्रैक में फंसा होने के कारण फिलहाल 1,500 मीटर के रनवे को घटाकर 1,400 मीटर में विमान परिचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रनवे छोटा कर संचालन किए जाने की जानकारी सभी पायलटों को नियमित रूप से दी जा रही है।

खत्री ने कहा कि जहाज का पिछला हिस्सा ऑफ-ट्रैक में चला गया है, उसे मिलाने के लिए रनवे को थोड़ा छोटा किया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी सभी पायलटों को नियमित तरीके से दिया जा है। हर आने-जाने वाले विमान को सामान्यतः यह 1,500 मीटर का रनवे है, लेकिन अभी 1,400 मीटर में हवाईअड्डा चला रहे हैं। यह दूरी उनके लिए पर्याप्त है।

उनके अनुसार वर्तमान में उपयोग में लाया जा रहा 1,400 मीटर रनवे विमान संचालन के लिए पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि हादसे का वास्तविक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। शुक्रवार रात 9 बजकर 30 मिनट पर लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से बाहर चला गया था। खत्री ने कहा कि संभव है कि यह हादसा तकनीकी कारणों से हुआ हो और जांच के बाद ही वास्तविक कारण सामने आएगा।

काठमांडू से भद्रपुर के लिए उड़ान भरने वाला बुद्ध एयर का एटीआर-72 विमान भद्रपुर हवाईअड्डा पर लैंडिंग के दौरान रनवे के पूर्वी हिस्से में लगभग 300 मीटर ओवररन होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 51 यात्री, चार चालक दल के सदस्य और एक इंजीनियर सवार थे।

दुर्घटना में विमान के सह-पायलट सुसांत श्रेष्ठ सहित सात यात्री घायल हुए हैं। घायलों में सह-पायलट श्रेष्ठ के सिर और चेहरे में चोट लगी है और उनका भद्रपुर स्थित ओमसाई पाथिभरा अस्पताल में इलाज चल रहा है। अन्य छह यात्रियों को सामान्य उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। दुर्घटनाग्रस्त विमान को रनवे से हटाने का कार्य जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Tags