(अपडेट)छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ में 14 नक्सलियों के शव बरामद

युगवार्ता    03-Jan-2026
Total Views |
नक्सली मुठभेड़ ,फाइल फोटो


सुकमा, 03 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान आज सुरक्षा बलों ने कुल 14 नक्सलियों के शव बरामद किए। बीजापुर जिले से 02 तथा सुकमा जिले से 12 माओवादी कुल 14 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं l

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में एके 47 , इंसास, एसएलआर राइफलें जैसे हथियार भी बरामद किये गये हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपूंजे की हत्या में शामिल कोंटा का मंगतु (डीवीसीएम), एसीएम हितेश सहित 14 नक्सली मारे गए हैं ।बीजापुर जिले के गगनपल्ली गांव (थाना बसागुड़ा) के जंगलों से 2 नक्सलियों के शव मिले, जिनमें हुंगा मडकाम भी शामिल है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया है कि बीजापुर एवं सुकमा जिलों के दक्षिणी क्षेत्रों में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत दक्षिण बस्तर क्षेत्र में डीआरजी की टीमें रवाना की गई थीं। ऑपरेशन के दौरान बीजापुर जिले में शनिवार सुबह लगभग 05:00 बजे से डीआरजी और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है, वहीं सुकमा जिले में कोन्टा, किस्टाराम के जंगलों में भी सुबह लगभग 08:00 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक तलाशी अभियान के दौरान अलग मुठभेड़ स्थलों से कुल 14 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें बीजापुर जिले से 02 तथा सुकमा जिले से 12 माओवादी शामिल हैं। चूंकि अभियान अभी भी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के सटीक स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारियाँ इस समय साझा नहीं की जा सकतीं, ताकि अभियान में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ऑपरेशन पूर्ण होने के पश्चात अभियान से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएंगी।

___________________

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Tags