छत्तीसगढ़ः बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 नक्सली, मुठभेड़ जारी

युगवार्ता    03-Jan-2026
Total Views |
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीजापुर


बीजापुर, 03 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुबह रुक-रुक कर जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है।

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि माओवादियों की मौजूदगी के इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया था। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी बीच शनिवार तड़के नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुबह करीब 5 बजे से माओवादियों के साथ रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से अब तक दो माओवादियों के शव मिले हैं।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा है कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए मुठभेड़ का सटीक स्थान और ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या जैसी संवेदनशील जानकारियां फिलहाल साझा नहीं की गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक ऑपरेशन पूरा होने के बाद मुठभेड़ से जुड़ी जानकारी आधिकारिक तौर पर जारी की जाएगी।

------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Tags