अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का बड़ा दावा: वेनेजुएला में ‘ऐतिहासिक’ सैन्य कार्रवाई, अमेरिका ने संभाली अस्थायी जिम्मेदारी

युगवार्ता    03-Jan-2026
Total Views |
ट्रम्प के संबोधन के दौरान विदेश मंत्री मार्को रुबियो (बाएं से तीसरे) और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ (दाएं से दूसरे) भी मौजूद।


वॉशिंगटन, 03 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला ऑपरेशन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला में एक “शानदार और बेहद प्रभावशाली” सैन्य ऑपरेशन को अंजाम दिया है। ट्रम्प के अनुसार यह कार्रवाई पूरी तरह से सुनियोजित थी और इसमें अमेरिका की सैन्य क्षमता का अभूतपूर्व प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने कहा कि सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद इस स्तर का ऑपरेशन शायद ही किसी ने देखा हो।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने बताया कि इस सैन्य अभियान में हवा, जमीन और समुद्र—तीनों मोर्चों से अमेरिकी सेनाओं को तैनात किया गया। उनके मुताबिक ऑपरेशन इतना सफल रहा कि पहली कार्रवाई के बाद किसी दूसरे हमले की जरूरत नहीं पड़ी। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में हालात मांग करेंगे तो अमेरिका दोबारा कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है।

ट्रम्प ने वेनेजुएला की राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि वहां अगला नेता कौन होगा। उन्होंने दावा किया कि जब तक देश में हालात सामान्य नहीं हो जाते और सत्ता का सही तरीके से हस्तांतरण नहीं हो जाता, तब तक वेनेजुएला की जिम्मेदारी अमेरिका अपने हाथ में रखेगा। ट्रम्प ने दो टूक कहा कि अमेरिका यह नहीं चाहता कि मादुरो सरकार किसी नए चेहरे के जरिए दोबारा सत्ता में लौटे और पुरानी व्यवस्था को जारी रखा जाए।

उन्होंने यह भी दावा किया कि वेनेजुएला की सेना को पहले से अमेरिकी हमले की जानकारी थी, इसके बावजूद वह ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। ट्रम्प के अनुसार अमेरिकी सेना ने बहुत कम समय में हालात पर नियंत्रण कर लिया और वहां की सैन्य ताकत तेजी से कमजोर पड़ गई।

इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि वेनेजुएला को भी पहले मौका दिया गया था, ठीक उसी तरह जैसे अन्य देशों को चेतावनी दी जाती है। उनके अनुसार लापरवाही की कीमत मादुरो सरकार को चुकानी पड़ी।

इससे पहले अमेरिका ने बीती रात करीब 2 बजे (भारतीय समय के मुताबिक शनिवार सुबह 11:30 बजे) वेनेजुएला के 4 शहरों पर एकसाथ हमला किया था। इस दौरान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो एक मिलिट्री बेस में सो रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags