
वाराणसी, 03 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी के निमंत्रण पर वाराणसी में चार जनवरी को संपूर्णानंद स्टेडियम में आयोजित सीनियर नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल संबोधित करेंगे।
वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर का वॉलीबॉल प्रतियोगिता वाराणसी में संपूर्णानंद स्टेडियम में होने जा रहा है। नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेश से 30 टीमें आ रही हैं, जिसमें 28 टीमें महिलाओं की भी है। राज्यों से पुलिस टीमें और सेना की पुरुष टीम एवं रेलवे की महिला टीम को खेलते देखने में आनंद आने वाला है।
महापौर ने बताया कि उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों के अलावा भाजपा के महानगर, जिला, क्षेत्र के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं पार्षद, सक्रिय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र