'इक्कीस' की रफ्तार पड़ी फीकी, 'धुरंधर' 800 करोड़ के करीब

युगवार्ता    04-Jan-2026
Total Views |
इक्कीस, धुरंधर - फोटो सोर्स एक्स


एक ओर रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' है, जो बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही और हर गुजरते दिन के साथ नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है। फिल्म अब 800 करोड़ क्लब में एंट्री के बेहद करीब पहुंच चुकी है और एक और बड़ी सफलता की कहानी लिखने की तैयारी में है। वहीं दूसरी तरफ श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' है, जिसे सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। शुरुआती उम्मीदों के मुकाबले फिल्म की कमाई बेहद धीमी रही है और इसमें केवल मामूली बढ़ोतरी ही देखने को मिली है।

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'इक्कीस' ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला था, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई गिरकर 3.5 करोड़ रुपये पर आ गई। तीसरे दिन जरूर थोड़ी रिकवरी देखने को मिली और फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह भारत में अब तक फिल्म की कुल कमाई 15.15 करोड़ रुपये तक पहुंच पाई है। करीब 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं दिख रहा है और आने वाले दिनों में इसे मजबूत वर्ड ऑफ माउथ की सख्त जरूरत होगी।

वहीं 'धुरंधर' लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। रिलीज के लगभग एक महीने बाद भी फिल्म की कमाई की रफ्तार कायम है। 30वें दिन फिल्म ने 11.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके साथ भारत में इसका कुल कारोबार 759.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि रणवीर सिंह की यह फिल्म जल्द ही 800 करोड़ क्लब में शामिल होकर साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में अपनी जगह पक्की करने वाली है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags