थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी मित्र देशों यूएई और श्रीलंका के दौरे पर रवाना

युगवार्ता    04-Jan-2026
Total Views |
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी


- दोनों देशों की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर होगी चर्चा

नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और श्रीलंका के दौरे पर गए हैं। उनका यह दौरा भारत के मित्र देशों के साथ रक्षा सहयोग और सेना के बीच संबंधों को मजबूत करने के लगातार प्रयासों का हिस्सा है। इस दौरे का मकसद दोनों देशों की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग, व्यावसायिक सैन्य आदान-प्रदान और रणनीतिक समझ को और बढ़ाना है। सेना प्रमुख का यह दौरा हिंद महासागर क्षेत्र और पश्चिम एशिया में मित्र देशों के साथ रक्षा सहयोग को मजबूत करने, आपसी विश्वास को बढ़ावा देने के भारत के वादे को फिर से साबित करता है।

सेनाध्यक्ष का यह दौरा आज से 06 जनवरी तक यूनाइटेड अरब अमीरात में होगा। वहां पहुंचने पर जनरल द्विवेदी को यूएई लैंड फोर्सेज की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। वह यूएई आर्म्ड फोर्सेज के वरिष्ठ नेतृत्व से मिलेंगे, जिसमें यूएई लैंड फोर्सेज के कमांडर भी शामिल हैं। इस दौरान वह यूएई सेना के संगठन, भूमिका और क्षमताओं के बारे में जानकारी लेंगे। वह खास सैन्य संस्थानों का भी दौरा करेंगे और अधिकारियों, सैनिकों से बातचीत करेंगे, जिसमें भारत और यूएई के बीच बढ़ती रक्षा साझेदारी पर जोर दिया जाएगा। वह यूएई के नेशनल डिफेंस कॉलेज का दौरा करके सैन्य अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

संयुक्त अरब अमीरात के बाद सेनाध्यक्ष 07-08 जनवरी तक श्रीलंका का दौरा करेंगे। वहां पहुंचने पर सेना प्रमुख को श्रीलंका आर्मी की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। वह श्रीलंका आर्मी के कमांडर, उप रक्षा मंत्री और रक्षा सचिव समेत वरिष्ठ सैन्य और नागरिक नेतृत्व से मिलेंगे। जनरल उपेंद्र द्विवेदी डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज में अधिकारियों को संबोधित करेंगे और आर्मी वॉर कॉलेज, बुट्टाला में अधिकारियों से बातचीत करेंगे, जो श्रीलंका के साथ रक्षा शिक्षा और व्यावसायिक सैन्य आदान-प्रदान के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दिखाता है। जनरल द्विवेदी आईपीकेएफ वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देंगे, जो भारतीय सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करेगा।

------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम

Tags