
खूंटी, 04 जनवरी (हि.स.)। मारंग गोमके जयपाल सिंह स्पोर्ट्स अकादमी, टकरा (खूंटी) के तत्वावधान में एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा मेमोरियल पुरुष हॉकी टूर्नामेंट–2026 का समापन रविवार को हुआ। रोमांचक फाइनल मुकाबले में ब्लैक टाइगर की टीम ने सिमडेगा-11 को पेनल्टी शूटआउट में 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।
फाइनल मैच बेहद संघर्षपूर्ण रहा। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 3-3 गोल की बराबरी पर रहीं, जिसके बाद मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया। शूटआउट में ब्लैक टाइगर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत सुनिश्चित की। विजेता ब्लैक टाइगर की टीम को 51 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता सिमडेगा-11 को 31 हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी दी गई। प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करने वाली तोरपा तूफान टीम को 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जोसेफ एक्का को और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अक्षय कुमार को दिया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण मुंडा और विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की 123वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 12 टीमों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के पुत्र जयंत जयपाल सिंह मुंडा, ओलंपियन मनोहर टोपनो, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सावित्री पूर्ति, मेजर ध्यानचंद अवार्डी सुमराय टेटे, जगन टोपनो, क्रिस्टोफर इंदवार, करुणा पूर्ति, छोटू उरांव, कमल होरो, संजय मुंडा, नामजन मुरुम, हॉकी खूंटी के सचिव दशरथ महतो सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा