फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 55वें संस्करण में वडोदरा बना देश का केंद्र

युगवार्ता    04-Jan-2026
Total Views |
फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 55वें संस्करण में हिस्सा लेते पूर्व क्रिकेट राजेश चौहान,  सांसद हेमांग जोशी व अन्य (फोटो-साईं मीडिया)


- साइक्लिंग फिट रहने का सबसे बेहतरीन तरीका : राजेश चौहान

वडोदरा, 04 जनवरी (हि.स.)। नए साल की शुरुआत वडोदरा में फिटनेस और स्वास्थ्य के संदेश के साथ हुई, जब देशभर में आयोजित फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 55वें संस्करण का नेतृत्व वडोदरा ने किया। इस राष्ट्रव्यापी पहल में देश के 5000 से अधिक स्थानों पर आयोजन हुए, जबकि वडोदरा में 1000 से ज्यादा लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन ‘स्वच्छता सेनानी’ और जल जीवन मिशन/पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, गुजरात सरकार के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ।

वडोदरा में यह आयोजन फिटनेस उत्सव में तब्दील हो गया, जहां विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने साइक्लिंग के साथ-साथ योग, ज़ुम्बा, बैडमिंटन और रस्सीकूद जैसी गतिविधियों में भाग लिया। साइक्लिंग रैली को शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मी विलास पैलेस से पूर्व भारतीय क्रिकेटर राजेश चौहान और हेल्थ वेलनेस कोच सपना व्यास ने हरी झंडी दिखाई।

इस अवसर पर वडोदरा से सांसद डॉ. हेमांग जोशी, एशियन चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेता नंदिनी अगसरा, नगर आयुक्त अरुण महेश बाबू, डीसीपी ज़ोन-3 अभिषेक गुप्ता और डीसीपी ज़ोन-2 मजिता के. वंजारा भी मौजूद रहे और उन्होंने 4.5 किलोमीटर की साइक्लिंग राइड पूरी की। कार्यक्रम में ‘स्टील मैन ऑफ इंडिया’ और कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक विस्पी खराडी तथा फिटनेस कोच उर्वी परवानी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।

सांसद डॉ. हेमांग जोशी ने कहा, “वडोदरा के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है कि फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल की शुरुआत लक्ष्मी विलास पैलेस से हुई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के फिट और स्वस्थ भारत के विज़न को मजबूती दी है। जनता की शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए हम वडोदरा में इसे हर सप्ताह आयोजित करेंगे।”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राजेश चौहान ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह भारत सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण का एक बेहतरीन जन आंदोलन है। साइक्लिंग न सिर्फ फिट रहने का सबसे अच्छा तरीका है, बल्कि यह पर्यावरण को स्वच्छ रखने और प्रदूषण कम करने में भी मदद करती है। कोविड काल के बाद फिटनेस और इम्युनिटी का महत्व सभी ने समझा है और साइक्लिंग इसके लिए आदर्श माध्यम है।”

हैंगझोउ एशियन गेम्स 2023 की हेप्टाथलॉन कांस्य पदक विजेता नंदिनी अगसरा ने कहा, “इस पहल का हिस्सा बनकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। युवाओं और बुजुर्गों को एक साथ ऊर्जा से भरपूर गतिविधियों में भाग लेते देखना प्रेरणादायक है। हर व्यक्ति को रोज़ कम से कम 30 मिनट से एक घंटा अपनी फिटनेस के लिए देना चाहिए।”

फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का आयोजन युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन रोप स्किपिंग फेडरेशन, योगासन भारत, राहगिरी फाउंडेशन, माय बाइक्स और MY भारत के सहयोग से किया जा रहा है। दिसंबर 2024 में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा शुरू की गई यह पहल अब एक व्यापक जन आंदोलन बन चुकी है, जिसमें अब तक 2 लाख से अधिक स्थानों पर 22 लाख से ज्यादा लोग भाग ले चुके हैं।

इस अभियान को देश की कई खेल हस्तियों और प्रसिद्ध कलाकारों का समर्थन भी मिला है, जिन्हें ‘फिट इंडिया आइकन’ के रूप में सम्मानित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags