(अपडेट)ओडिशा की अवैध पत्थर खदान में हुए विस्फोट में दो की मौत, शव बरामद

युगवार्ता    04-Jan-2026
Total Views |

भुवनेश्वर, 04 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा के ढेंकानाल जिले के मोटंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर इलाके में स्थित एक अवैध पत्थर खदान में शनिवार को हुए विस्फोट के बाद रविवार को तलाशी के दौरान मिट्टी के ढेर से दो शव बरामद किए गए। यह जानकारी आज अधिकारियों ने दी।

दमकल विभाग के कर्मियों ने जारी खोज एवं बचाव अभियान के दौरान मिट्टी के ढेर के नीचे से दोनों शव निकाले। उत्तर मध्य रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सत्यब्रत भोई ने मौतों की पुष्टि की।

बचाव कार्य में ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ओड्राफ) की एक टीम और अग्निशमन विभाग की दो टीमें तैनात की गईं। मिट्टी और मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों का उपयोग किया गया, जबकि खोज अभियान में सहायता के लिए श्वान दस्ते को भी लगाया गया।

घटना की जानकारी शनिवार देर रात मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित किया। ओडापाड़ा तहसीलदार एवं मोटंगा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू की। एहतियातन पूरे खदान क्षेत्र को सील कर दिया गया और आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।

स्थिति की निगरानी और संभावित जोखिमों का आकलन करने के लिए तहसीलदार, मोटंगा थाना प्रभारी (आईआईसी) सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरी रात मौके पर मौजूद रहे। प्रारंभिक तौर पर यह भी जांच की गई कि विस्फोट के बाद कहीं अन्य श्रमिक फंसे या घायल तो नहीं हुए हैं।

_____________

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो

Tags