दिल्ली में मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास डीएमआरसी के फ्लैट में आग लगी, पति-पत्नी और लड़की की मौत

युगवार्ता    06-Jan-2026
Total Views |
सांकेतिक


नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर में आज तड़के मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के एक फ्लैट में आग लगने से पति-पत्नी और उनकी 10 वर्षीय बेटी मौत हो गई। दमकल विभाग ने इसकी पुष्टि की है।

दमकल विभाग के अनुसार, रात करीब 2:39 बजे इस फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली। बताया गया कि आग पांचवीं मंजिल के फ्लैट में लगी है। फौरन छह दमकल गाड़ियों को भेजा गया। दमकलकर्मी फ्लैट के अंदर पहुंचे तो वहां तीन लोगों के जले हुए शव मिले। मृतकों की पहचान अजय (42), उनकी पत्नी नीलम (38) और बेटी जान्हवी (10) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, आग एक कमरे में रखे घरेलू सामान से शुरू हुई, जिसने विकराल रूप धारण कर पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि कमरे में मौजूद तीनों लोग बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौके पर मौत हो गई।

दमकल विभाग ने सुबह 6:40 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। आग बुझाने के दौरान दमकल विभाग के कर्मचारी राकेश के हाथ में कट लगने से चोट आई। उन्हें इलाज के लिए जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद राकेश को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Tags