सूरत रिवरफ्रंट पर 10 जनवरी को इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल, देश-विदेश के 94 पतंगबाज लेंगे भाग

युगवार्ता    06-Jan-2026
Total Views |
सूरत में इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल ( फाइल फोटो)


सूरत, 06 जनवरी (हि.स.)। गुजरात के सूरत में आगामी 10 जनवरी को रांदेर जोन स्थित रिवरफ्रंट पर अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव (इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल) का आयोजन होगा। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को लेकर सूरत महानगरपालिका, जिला प्रशासन और गुजरात सरकार का पर्यटन विभाग व्यापक तैयारियां कर रहा है।

यह पतंग उत्सव गुजरात सरकार के पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन और सूरत महानगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन स्थल अडाजण क्षेत्र में तापी नदी के किनारे स्थित रिवरफ्रंट के समीप रखा गया है। इन तैयारियों के तहत विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

पतंग उत्सव में कुल 94 पतंगबाज हिस्सा लेंगे। इनमें 45 अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज बहरीन, कोलंबिया, फ्रांस, जर्मनी और पोलैंड जैसे देशों से आएंगे। वहीं देश के 20 पतंगबाज कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से भाग लेंगे, जबकि गुजरात से 29 पतंगबाज अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

इस आयोजन के दौरान अनोखे और आकर्षक पतंगों के करतब दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहेंगे। देश-विदेश के पतंगबाजों के साथ-साथ सूरत शहर के खिलाड़ी, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में नागरिक भी इस पतंग उत्सव में शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे

Tags