जयशंकर ने लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

युगवार्ता    06-Jan-2026
Total Views |
लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री से मुलाकात करते जयशंकर


लक्जमबर्ग सिटी, 06 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मंगलवार को लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री ल्यूक फ्रीडेन से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएंं दीं।

विदेश मंत्री वर्तमान में लक्जमबर्ग की यात्रा पर हैं। एक एक्स पोस्ट में उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान उन्होंने वित्तीय सेवाओं, निवेश, प्रोद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में बढ़ते सहयोग पर बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री फ्रीडेन का भारत यूरोपीय संघ के मजबूत संबंधों के लिए उनके समर्थन का धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर 4 से 10 जनवरी तक फ्रांस और लक्ज़मबर्ग की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Tags