मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भारत में जर्मनी के राजदूत से की मुलाकात

युगवार्ता    07-Jan-2026
Total Views |
ज्ञानेश कुमार जर्मनी के राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन से मुलाकात के दौरान।


नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त और इंटरनेशनल आईडिया के चेयरपर्सन ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को निर्वाचन सदन दिल्ली में जर्मनी के भारत में राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन से मुलाकात की।

यह मुलाकात दोनों देशों के बीच लोकतंत्र, चुनावी प्रक्रियाओं और संस्थागत सहयोग को मजबूत करने के संदर्भ में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। भारतीय चुनाव आयोग के आधिकारिक साेशल मीडिया हैंडल से साझा की गई तस्वीरों में दोनों नेता हाथ मिलाते और चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Tags