प्रीमियर लीग: मैनचेस्टर सिटी फिर ड्रॉ पर अटका, ब्राइटन ने की शानदार वापसी; सेमेन्यो ने बॉर्नमाउथ के लिए यादगार विदाई ली

युगवार्ता    08-Jan-2026
Total Views |
एरलिंग हालांड


मैनचेस्टर, 08 जनवरी (हि.स.)।

मैनचेस्टर सिटी को प्रीमियर लीग में लगातार तीसरे मुकाबले में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। बुधवार को घरेलू मैदान पर खेले गए मैच में सिटी और ब्राइटन एंड होव एल्बियन के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। सिटी के लिए एरलिंग हालांड ने पेनल्टी से गोल किया, लेकिन दूसरे हाफ में ब्राइटन के काओरु मितोमा ने बराबरी दिला दी।

इस ड्रॉ के साथ सिटी 43 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है और शीर्ष पर काबिज आर्सेनल से उसके पांच अंक पीछे है। आर्सेनल गुरुवार को लिवरपूल के खिलाफ खेलेगा।

हालांड ने पहले हाफ के अंत से चार मिनट पहले पेनल्टी पर गोल कर सिटी को बढ़त दिलाई। यह उनके करियर का सिटी के लिए 150वां गोल था। जेरेमी डोकू को डिएगो गोमेज़ द्वारा फाउल किए जाने के बाद VAR समीक्षा में पेनल्टी का फैसला सही ठहराया गया। इस गोल के साथ हालांड ने तीन मैचों का गोल सूखा खत्म किया और इस सीजन में अपने 20 प्रीमियर लीग गोल पूरे किए।

दूसरे हाफ की शुरुआत में सिटी बढ़त दोगुनी करने के करीब पहुंची, लेकिन बर्नार्डो सिल्वा का शॉट पोस्ट से टकरा गया। मैच के दौरान सिटी के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा और ब्राइटन के मैक्सिम डी काइपर के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली, जिसके बाद दोनों को पीला कार्ड दिखाया गया।

60वें मिनट में ब्राइटन ने बराबरी कर ली। मितोमा ने फ्लैंक से मिले पास को बॉक्स के किनारे नियंत्रित किया और शानदार लो शॉट लगाकर गेंद को दूर कोने में पहुंचा दिया। इसके बाद ब्राइटन ने मैच की रफ्तार पर नियंत्रण कर लिया और बढ़त लेने के करीब भी पहुंचा। मितोमा के शॉट ने एक बार फिर पोस्ट का सहारा लिया।

अंतिम क्षणों में हालांड के पास मैच जिताने का सुनहरा मौका था, लेकिन ब्राइटन के गोलकीपर बार्ट वेरब्रुगन ने शानदार बचाव कर सिटी को जीत से वंचित कर दिया।

सेमेन्यो ने स्टाइल में किया साइन-ऑफ

एंटोइन सेमेन्यो ने अपना 26वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया। उन्होंने स्टॉपेज टाइम में निर्णायक गोल दागकर बॉर्नमाउथ को टोटेनहम हॉटस्पर पर 3-2 से रोमांचक जीत दिलाई। यह मुकाबला लगभग तय तौर पर बॉर्नमाउथ के लिए सेमेन्यो का आखिरी मैच माना जा रहा है, क्योंकि उनके मैनचेस्टर सिटी जाने की संभावना है।

घाना के इस फॉरवर्ड ने दाएं पैर से घुमाकर लगाया गया शॉट टोटेनहम के गोलकीपर गुग्लिएल्मो विकारियो के पास से निकाल दिया। गोल के बाद मैदान में जश्न का माहौल देखने को मिला और सब्स्टीट्यूट होने पर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला। यह बॉर्नमाउथ के लिए प्रीमियर लीग में उनका 101 मैचों में 30वां गोल था।

बॉर्नमाउथ के खिलाड़ी मार्कस टैवर्नियर ने कहा,

“यह बिल्कुल फिल्मी पल था, और इससे बेहतर कोई हकदार नहीं हो सकता।”

कोच एंडोनी इराओला ने भी संकेत दिए कि सेमेन्यो क्लब छोड़ सकते हैं और उनकी जमकर तारीफ की।

“उन्होंने आखिरी सेकंड तक टीम के लिए जो किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। फुटबॉल ने उन्हें एक खूबसूरत पल दिया,” इराओला ने कहा।

इस जीत के साथ बॉर्नमाउथ ने प्रीमियर लीग में 11 मैचों से चली आ रही बिना जीत की लकीर तोड़ दी।

मैच में बॉर्नमाउथ ने शुरुआती गोल खाने के बाद शानदार वापसी की। मैथिस टेल के गोल से टोटेनहम ने बढ़त बनाई थी, लेकिन पहले हाफ तक एवैनिल्सन और जूनियर क्रूपी के गोल से मेजबान टीम आगे निकल गई। टोटेनहम की ओर से जोआओ पाल्हिन्हा ने ओवरहेड किक से शानदार गोल कर स्कोर बराबर किया, लेकिन अंत में सेमेन्यो ने बॉर्नमाउथ को जीत दिला दी।

इस हार के बाद टोटेनहम मैनेजर थॉमस फ्रैंक पर दबाव और बढ़ गया है। टीम फिलहाल लीग तालिका में 14वें स्थान पर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags