
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स)। उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में है, जिसका सीधा असर रेल एवं हवाई यातायात पर पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण कई उड़ानें लेट हुईं और फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण हवाई परिचालन बाधित हुआ। एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर से कम होने की वजह से सात उड़ानें रद कर दी गईं, जबकि 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू उड़ानें घंटों देरी से रवाना हुईं। कम दृश्यता के कारण पायलटों को टेक-ऑफ और लैंडिंग में परेशानी हुई।
देश के विभिन्न राज्यों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचने वाली कई प्रमुख ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इंडिगो की दिल्ली-अमृतसर फ्लाइट 6ई-5103 रद्द कर दी गई। स्पाइसजेट की दिल्ली–वाराणसी फ्लाइट एसG-8718 एवं दिल्ली–श्रीनगर फ्लाइट एसG-661 उड़ान नहीं भर सकीं। वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली–अमृतसर फ्लाइट आईएक्स-1683 एवं एयर इंडिया की दिल्ली–गुवाहाटी फ्लाइट आईएक्स-1030 भी रद्द कर दी गईं, जबकि कुछ उड़ानें देरी से भी संचालित हुईं हैं।
इंडिगो ने एक्स पर हवाई यात्रियों के लिए एक यात्रा परामर्श जारी किया है। कंपनी ने कहा कि प्रयागराज में कम विजिबिलिटी और कोहरे की वजह से फ्लाइट शेड्यूल पर असर पड़ सकता है। हम मौसम पर करीब से नज़र रख रहे हैं और आपको सुरक्षित और आसानी से आपकी मंज़िल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
एयरलाइन ने कहा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमारी वेबसाइट या ऐप के ज़रिए अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें। कृपया निश्चिंत रहें कि हमारी टीमें हर कदम पर आपकी मदद करने और पूरा सपोर्ट देने के लिए यहाँ मौजूद हैं। हमें उम्मीद है कि आसमान साफ़ होगा और हम जल्द ही अपने रेगुलर शेड्यूल पर वापस लौटेंगे। आपके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर