केंट क्रिकेट क्लब के कप्तान नियुक्त हुए डेनियल बेल-ड्रमंड

युगवार्ता    13-Oct-2023
Total Views |
Daniel Bell-Drummond-Kent club captain


लंदन, 13 अक्टूबर (हि.स.)। केंट ने डेनियल बेल-ड्रमंड को सैम बिलिंग्स के स्थान पर क्लब का कप्तान नियुक्त किया है - हालांकि बिलिंग्स टी20 टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।

30 वर्षीय बेल-ड्रमंड, केंट अकादमी से आए और उन्होंने क्लब के लिए सभी प्रारूपों में 369 मैच खेले, उन्होंने बिलिंग्स की अनुपस्थिति में कई मौकों पर टीम की कप्तानी भी की है। पिछले सीज़न में, उन्होंने नॉर्थहेम्पटनशायर के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 300 रन की पारी खेली।

क्लब का कप्तान नियुक्त किये जाने पर बेल-ड्रमंड ने कहा, मैं सात साल की उम्र से केंट क्रिकेटर रहा हूं; मुझे क्लब बहुत पसंद है। अब बाकी खिलाड़ियों के साथ-साथ कप्तान के रूप में केंट क्रिकेट को नए सीज़न में आगे ले जाना मेरा काम है और यह एक चुनौती है जिसका मैं इंतज़ार कर रहा हूँ।

उन्होंने कहा,मैं साइमन कुक और मैट वॉकर के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, ताकि इस टीम को सभी मोर्चों पर प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके, लेकिन यह भी सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे शानदार पाथवे कोचों की मदद से यह लोकाचार हमारे आयु वर्ग के दस्तों तक फैल जाए।

केंट के क्रिकेट निदेशक साइमन कुक ने कहा, हमें डेनियल को अपने क्लब का कप्तान नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है। वह ड्रेसिंग रूम में वास्तविक लीडर्स में से एक हैं और उन्होंने बार-बार हमारे मार्की खिलाड़ियों में से एक होने का सबूत दिया है। जरुरत पड़ने पर कप्तान के रूप में या एक वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में बुलाए जाने पर उन्होंने उदाहरण पेश किया है, और मुझे डेनियल पर पूरा भरोसा है।

उन्होंने आगे कहा,हमें इस बात की भी खुशी है कि सैम बिलिंग्स हमारी टी20 टीम का नेतृत्व जारी रखेंगे। सैम के पास टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंटों में खेलने और जीतने का अमूल्य अनुभव है, जिसमें 2021 में हमें टी20 खिताब दिलाने के लिए कप्तानी करना भी शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Tags