लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने भगवान बदरी-केदार के दर्शन किये

29 Oct 2023 14:46:05

बदरीनाथ/केदारनाथ, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने रविवार को सपरिवार भगवान बदरीविशाल तथा भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। उनके साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी दर्शन को पहुंचे। उन्होंने यात्रियों के बीच ही दर्शन किये।

लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रमणि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे भगवान केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे, जहां बीकेटीसी कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनकी अगवानी की। उन्होंने परिवार संग मंदिर में पूजा-अर्चना की।

इसके बाद सुबह साढ़े दस बजे लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रमणि केदारनाथ से हैलीकॉप्टर द्वारा बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किये तथा सपरिवार विशेष पूजा में शामिल हुए। इसके पश्चात बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से मिले तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के बाद वह गढ़वाल स्काट कैंप माणा की ओर रवाना हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

Powered By Sangraha 9.0