मप्रः पचमढ़ी में शुरू हुआ देश का पहला सिल्क टेक पार्क

04 Oct 2023 22:46:23
मप्रः पचमढ़ी में शुरू हुआ देश का पहला सिल्क टेक पार्क


भोपाल, 04 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में बुधवार को देश के पहले जैव विविधता आनुवंशिक सिल्क पार्क का शुभारंभ हुआ। प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग (स्वतंत्र) प्रभार एवं वन राज्य मंत्री राहुल सिंह लोधी ने इस पार्क का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर बताया गया कि पचमढ़ी सिल्क टेक पार्क देश का एकमात्र स्थल है, जहां चारों प्रकार का रेशम -मलबरी, टसर, इरी तथा मूंगा शहतूत का उत्पादन एवं संवर्धन तथा सभी प्रकार के रेशम के पौधे किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां सिल्क के अंडों का कोल्ड स्टोरेज की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

राज्य मंत्री राहुल सिंह लोधी के विशेष प्रयासों से मध्यप्रदेश को इस पार्क की सौगात मिली है। उन्होंने सिल्क फेडरेशन के द्वारा एक माह के भीतर लिए गए संकल्प को पूरा कराया है। कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा सिल्क के पर्यवेक्षण मनु श्रीवास्तव और रेशम आयुक्त मदन विभीषण नागरगोजे के कुशल निर्देशन में सिल्क फेडरेशन टीम ने सिल्क टेक पार्क का निर्माण कर ऐतिहासिक काम किया है।

पार्क के शुभारंभ अवसर पर राज्य मंत्री लोधी ने कोकून की दरों को बढ़ाकर किसानों की आय में वृद्धि की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश प्रसिद्ध डिजाइनर्स फरहत मलिक, आयुषी अग्रवाल, सुमित सिरोठिया, रुचि राजपूत, रतनश्री द्वारा तैयार किए गए अनेक आकर्षक परंपरागत एवं आधुनिक वस्त्रों को भी लॉन्च किया।

मंत्री लोधी ने बताया कि आईआईटी, आईआईएम के विशेष सहयोग से लॉजिस्टिक प्लान तैयार किया जाएगा। आईआईटी इंदौर द्वारा इसके लिये उन्नत तकनीक उपलब्ध कराई जा रही है। पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य केवी राव एसएच. के निर्देशन में इसके डिजाइन का कार्य किया।

मदन विभीषण नागरगोजे ने ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एस.एस. राजपूत, आर.के. श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, सुजाता रायजादा, रवीन्द्र सिंह, सागर, विजय नंदनवार, आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

Powered By Sangraha 9.0