रायगढ़ : गोधन न्याय योजना से लघु उद्योगों को मजबूती मिली:मल्लिकार्जुन खड़गे

युगवार्ता    04-Oct-2023
Total Views |
गोधन न्याय योजना से लघु उद्योगों को मजबूती मिली:मल्लिकार्जुन खड़गे


रायगढ़, 4 अक्टूबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के कोड़ातराई में कांग्रेस के भरोसे का सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि देश की सार्वजनिक संपत्तियों को मोदी बेचने का काम कर रहे हैं। एलआईसी, बीएसएनल सबका उन्होंने निजीकरण कर दिया।उन्होंने कहा कि मोदी जी ने रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन के वक्त हमारे नेताओं पर ईडी और आईटी के छापे पड़वाए।हमारी सरकार लोगों को मजबूत बनाने के लिए काम करती है। गोधन न्याय योजना से लघु उद्योगों को मजबूती मिली है। गांवों में रोजगार बढ़े हैं। अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।

सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ऐसा सम्मेलन शायद देश के किसी कोने में, किसी भाग में नहीं हुआ।छत्तीसगढ़ में आज चारों तरफ़ विकास हो रहा है। हमारी सरकार लोगों को मजबूत बनाने के लिए काम करती है। गोधन न्याय योजना से लघु उद्योगों को मजबूती मिली है। गांवों में रोजगार बढ़े हैं। अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।

यह गर्व की बात है कि हर जगह भरोसे का सम्मेलन छत्तीसगढ़ में हो रहा है, इसका नेतृत्व मुख्यमंत्री भूपेश कर रहे हैं। मेरा एक छोटा सा सुझाव है कि इसका नाम भरोसे का सम्मेलन ना होकर भरोसे के अनुष्ठान का सम्मेलन हो, छत्तीसगढ़ में यह अनुष्ठान सम्मेलन बड़ी संख्या में चल रहा है। सबके हित में काम हो रहा है।मल्लिकार्जुन ने कहा कि कांग्रेस गरीबों की मदद कर रही है, भाजपा छीन रही है। मोदी जब-जब छत्तीसगढ़ आते हैं कांग्रेस सरकार को बदनाम करके जाते हैं। दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को धमकी मिलती है कि हमारी बात नहीं सुनोगे तो ईडी और आईटी के छापे पड़ेंगे।

खरगे ने कहा,कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल हैं, वे पिछड़े वर्ग से आते हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हैं, वे एक धनगर समुदाय से आते हैं जो पिछड़े वर्ग से संबंध रखता है। इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पिछड़े वर्ग वर्ग से हैं, हमारे पास 4 मुख्यमंत्री है जिनमें 3 पिछड़े वर्ग से हैं।हमने आम लोगों की जरूरत को समझकर योजनाएं बनाई। इन योजनाओं से लाखों-करोड़ों हाथों को काम मिला। मुख्यमंत्री भूपेश ने विपरीत परिस्थितियों में भी छत्तीसगढ़ के विकास का काम कभी नहीं रोका। मैं आप सभी को बधाई देता हूँ।

पांच सालों में एक लाख 75 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पांच सालों में डायरेक्ट बेनिफिट योजनाओं से आम लोगों की जेब में डाले गए हैं। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में विगत पांच सालों में 40 लाख से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं। जितना कहती है छत्तीसगढ़ सरकार उससे ज्यादा करती है। पहले 27 जिले थे आज 33 जिले हैं, तहसीलों की संख्या भी बढ़ी है। लोगों की आमदनी बढ़ी है।

आज भरोसे का सम्मेलन रायगढ़ में हो रहा है। यह भरोसा है किसानों का, जिन्होंने हम पर भरोसा किया कि उनकी धान की फसल के 25 सौ रुपये क्विंटल देंगे। हमें खुशी है कि हम उनके भरोसे पर खरे उतरे। किसानों की मांग के अनुसार इस वर्ष 20 क्विंटल खरीदने की घोषणा की है। आज किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। जिसका लाभ व्यापारी और अन्य वर्ग को मिल रहा है। पैसा बाजार में वापस आ रहा है। रायगढ़ में पिछले पांच सालों में ट्रैक्टर खरीद का रिकॉर्ड बना है। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा मिला है। छत्तीसगढ़ के युवा को आगे बढ़ाने का काम मुख्यमंत्री भूपेश राजीव गांधी युवा मितान क्लब के जरिए किया है।

इस अवसर पर कोड़ातराई में बुधवार को भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा व सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे व मुख्यमंत्री भूपेश ने 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रघुवीर प्रधान

Tags