देहरादून; मोनाल कप क्रिकेट- वारियर्स, सचिवालय डेंजर्स ने दर्ज की जीत

01 Nov 2023 17:06:02
Dehradun-Inter Secetret T-20 Tournament


देहरादून, 01 नवंबर (हि. स.)। अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता( मोनाल कप) में आज दो मैच खेले गए। पहले। मैच में वारियर्स ने लायंस और दूसरे मैच में सचिवालय डेंजर्स ने राइजिंग को शिकस्त दी।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आज खेले गए पहले मैच में सचिवालय वॉरियर्स ने सचिवालय लायंस को 32 रन से हराया।

मैच में वारियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। पवन असवाल ने 62 और जितेंद्र ने 36 रन बनाए। गेंदबाजी में संदीप और प्रमोद ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर कुल 144 रन ही बना पाए। दीपक कुमार ने नाबाद 60 और मनीष ने 33 रन बनाए। जितेंद्र ने 3 विकेट लिए। इस तरह वॉरियर्स की टीम ने मैच 32 रनों से जीत लिया।

फाइटर ऑफ द मैच दीपक कुमार को और मैन ऑफ द मैच जितेंद्र को दिया गया।

वहीं दिन के दूसरे मैच में सचिवालय डेंजर्स ने राइजिंग को 110 रन से हराया। मैच में डेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 05 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। मनोज भट्ट ने 68 और अरविंद राणा ने 65 रन बनाए। गेंदबाजी में शुभम ने 4 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग की टीम कुल 13.5 ओवरों में 97 रनों पर सिमट गई। शैलेंद्र राणा ने 23 और रोहित ने 15 रन बनाए। अरविंद राणा ने 3 विकेट लिए। इस तरह सचिवालय डेंजर्स ने मैच 110 रन से जीत लिया।

फाइटर ऑफ द मैच शुभम को और मैन ऑफ द मैच अरविंद राणा को दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Powered By Sangraha 9.0