शर्मिष्ठा ने अपने पिता प्रणब मुखर्जी पर लिखी पुस्तक प्रधानमंत्री को भेंट की

युगवार्ता    15-Jan-2024
Total Views |
sharmistha mukherjee met PM Modi and Book


नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें अपने पिता पर लिखी पुस्तक की प्रति भेंट की।

मुलाकात के बाद शर्मिष्ठा ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने उन्हें अपनी पुस्तक ‘प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ की एक प्रति भेंट की। वह हमेशा की तरह उनसे स्नेह पूर्वक मिले और बाबा (प्रणब मुखर्जी) के प्रति उनका सम्मान कम नहीं हुआ।

शर्मिष्ठा ने अपनी पुस्तक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर कई दावे किए हैं। उनके पिता ने एक बार उनसे कहा था कि राहुल गांधी में परिपक्वता की कमी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन

Tags