बिग बॉस के घर से निकलने के बाद बड़ा फैसला लेंगी अंकिता लोखंडे

03 Jan 2024 15:09:51
Ankita


टीवी शो 'बिग बॉस-17' के घर में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच कई बार बहस होती दिखी। अंकिता और विक्की जैन के बीच पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रही है। अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को तलाक देने की धमकी भी दे चुकी हैं। खबर है कि एक बार विक्की जैन ने अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे पर हाथ उठाने की कोशिश की थी। अब एक बार फिर अंकिता ने कहा है कि वह घर से निकलने के बाद बड़ा फैसला लेंगी।

यह विवाद 'बिग बॉस-17' के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा। विक्की जैन एक बार फिर अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे का मजाक उड़ाते नजर आएंगे। इससे अंकिता लोखंडे काफी नाराज हो गई। ये बहस तब शुरू होगी, जब ईशा मालविया घर पर एक्सरसाइज कर रही होंगी। ईशा को एक्सरसाइज करते देख विक्की उन्हें अंकिता के बारे में बताने वाले हैं। विक्की मजाक में ईशा से कहते हैं कि अंकिता ऐसी एक्सरसाइज करने के लिए तीन और लोगों की मदद लेंगी। यह बात सुनकर अंकिता काफी गुस्सा हो जाएंगी। अंकिता लोखंडे अपने वर्कआउट रूटीन के बारे में बात करेंगी। विक्की के मजाक उड़ाने पर अंकिता लोखंडे गुस्सा दिखाती हैं। इस बार मन्नारा अंकिता की तारीफ करते हुए कहने वाली हैं कि अंकिता बेहद हॉट दिखती हैं। हालांकि, विक्की का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि उनकी पत्नी हॉट हैं। इसके बाद वह संक्षेप में बताते हैं कि अंकिता हॉट नहीं बल्कि क्यूट हैं। इससे अंकिता फिर नाराज होती हैं। इसके बाद अंकिता एक बार फिर तलाक का मुद्दा उठाने जा रही हैं।

इस शो में अंकिता लोखंडे कहती दिखेंगी, ''मुझे पता है कि मैं अब क्या करना चाहती हूं और मैं इस शो से बाहर निकलने के बाद फैसला करूंगी।'' मन्नारा अंकिता से पूछने वाली है कि वह किस फैसले की बात कर रही है? इस पर अंकिता लोखंडे कहने वाली हैं कि समय आने पर आप सभी को पता चल जाएगा। अब ऐसी अफवाहें हैं कि अंकिता इस वजह से तलाक ले ले सकती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

Powered By Sangraha 9.0