शेफील्ड शील्ड: हेजलवुड सीज़न के पहले मैच के लिए तैयार, लियोन को आराम

31 Oct 2024 07:31:31
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड


नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जोश हेजलवुड शेफील्ड शील्ड के इस सीजन में न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के लिए पहली बार खेलेंगे, वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं, जबकि नाथन लियोन को आराम दिया गया है।

हेजलवुड को पिछले हफ्ते पैट कमिंस के साथ विक्टोरिया के खिलाफ वन-डे कप गेम खेलना था, लेकिन बीमारी के कारण मैच की सुबह ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। इसका मतलब है कि क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच सितंबर के अंत में इंग्लैंड दौरे के खत्म होने के बाद उनका पहला मैच होगा और भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले यह उनका एकमात्र प्रतिस्पर्धी मैच होगा।

उम्मीद थी कि लियोन टेस्ट सीरीज से पहले तीन शील्ड मैचों में खेलेंगे, लेकिन उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के खिलाफ खेले गए दो मैचों में 104 ओवर फेंके हैं और यह समझा जाता है कि भारत का सामना करने से पहले उन्हें एक और मौका मिलने की संभावना नहीं है।

शील्ड के तीसरे राउंड के लिए ऑस्ट्रेलिया वनडे और ऑस्ट्रेलिया ए के बुलावे से कई राज्यों को काफी नुकसान हुआ है। लियोन के साथ-साथ एनएसडब्ल्यू की पिछली एकादश में स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, सीन एबॉट, सैम कोंस्टास और जोश फिलिप शामिल नहीं हैं, क्योंकि ये दोनों सीरीज एक साथ चल रही हैं।

ओली डेविस भी ऑस्ट्रेलिया ए टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वे अगले हफ्ते एमसीजी में होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच में ही खेलेंगे, इसलिए क्वींसलैंड का सामना करने के लिए उपलब्ध हैं। और एनएसडब्ल्यू के लिए एक अच्छी बात यह है कि ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर चुके हैं। लियोन की अनुपस्थिति का मतलब है कि लेग स्पिनर तनवीर संघा एकादश में वापसी कर पाएंगे।

मिचेल स्वेपसन क्वींसलैंड की कप्तानी करेंगे जबकि मार्नस लाबुशेन वनडे में खेलेंगे। अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया ए के दूसरे मैच में जिमी पीयरसन विकेटकीपर होंगे।

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के भी प्रमुख खिलाड़ी गायब हैं, नाथन मैकस्वीनी ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी कर रहे हैं जबकि तेज गेंदबाज जॉर्डन बकिंघम, ब्रेंडन डोगेट और नाथन मैकएंड्रू टीम में हैं। एलेक्स कैरी, जो शानदार फॉर्म में हैं, विक्टोरिया के खिलाफ कप्तानी करेंगे।

न्यू साउथ वेल्स की टीम- जैक्सन बर्ड, ओली डेविस, जैक एडवर्ड्स, मैथ्यू गिलकेस, क्रिस ग्रीन, रयान हैडली, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), निक मैडिनसन, ब्लेक निकितारस, कर्टिस पैटरसन, तनवीर संघा।

क्वींसलैंड की टीम- मिशेल स्वेपसन (कप्तान), जैक क्लेटन, बेंजी फ्लोरोस, लियाम गुथरी, लैचलन हर्न, उस्मान ख्वाजा, एंगस लवेल, बेन मैकडरमोट, जिमी पीयरसन, मैथ्यू रेनशॉ, जैक सिनफील्ड, टॉम स्ट्रैकर, जैक वाइल्डरमथ।

साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम- एलेक्स कैरी (कप्तान), हैरी कॉनवे, डैनियल ड्रू, हेनरी हंट, थॉमस केली, जेक लेहमैन, बेन मैनेंटी, कॉनर मैकइनर्नी, लॉयड पोप, जेसन संघा, लियाम स्कॉट, हेनरी थॉर्नटन।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0