शूटिंग के दौरान घायल हुए इमरान हाशमी, फोटो वायरल

08 Oct 2024 12:45:32
इमरान हाशमी


बॉलीवुड सीरियल किसर अभिनेता इमरान हाशमी फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के सेट पर वह घायल हो गए। इसके बाद इमरान हाशमी डॉक्टर के पास ले जाया गया। इमरान हाशमी की गर्दन पर चोट लगी है और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर सामने आने से उनके सभी प्रशंसक चिंतित हैं। इमरान हाशमी के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों 'गुड़चारी 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के दौरान एक एक्शन सीन शूट करते वक्त इमरान हाशमी घायल हो गए थे। उनकी गर्दन जख्मी हो गयी। सोशल मीडिया पर इमरान हाशमी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उनकी गर्दन पर चोट लगी हुई नजर आ रही है। वह डॉक्टर के पास गये और इलाज कराया। उनके घाव पर पट्टी बाँध दी गयी है। इमरान की ये तस्वीरें देखकर फैंस चिंतित हो गए हैं। वे एक्टर के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

इमरान हाशमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बॉलीवुड के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं। इमरान हाशमी तेलुगु फिल्म 'गुडाचारी 2' में अभिनय कर रहे हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि वह एक और साउथ फिल्म में नजर आएंगे। इमरान हाशमी के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार 2023 की नाटकीय रिलीज 'टाइगर 3' में खलनायक के रूप में देखा गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0