चक्रवात फेंगल के आज समुद्र तट से टकराने की संभावना, तमिलनाडु और पुडुचेरी में उठ रही ऊंची लहरें, तेज हवा के साथ हो रही बरसात

युगवार्ता    30-Nov-2024
Total Views |
काम पर जाने की मजबूरी।


चेन्नई, 30 नवंबर (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फेंगल के आज दोपहर से शाम के बीच पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले में समुद्र तट से टकराने की संभावना है। इसके प्रभाव की वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी के अधिकांश हिस्सों में तेज हवा चलने के साथ-साथ बरसात हो रही है। समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगी हैं। तटीय क्षेत्र में उथल-पुथल मची हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, फेंगल के असर के कारण हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। फेंगल का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु पर पड़ रहा है। तेज बारिश की वजह से अधिकांश हिस्सों में धान की फसल चौपट हो गई है। अकेले नागपट्टिनम जिले में करीब 800 एकड़ से ज्यादा फसल जलमग्न हो गई है। कामेश्वरम, विरुंधमावडी, पुडुपल्ली, वेद्रप्पु, वनमादेवी, वल्लपल्लम, कल्लिमेडु, ईरावायल और चेम्बोडी जिले भी इसकी चपेट में हैं। चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। राज्य के भीतरी इलाकों में 3 दिसंबर तक तेज बारिश होने की संभावना है। राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, आज सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। फेंगल के कारण आंध्र प्रदेश के कई तटीय क्षेत्रों के समुद्र में भी उथल-पुथल हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags