सेल ने एएससीआई हैदराबाद के साथ शैक्षणिक सहयोग के लिए समझौता किया

युगवार्ता    04-Nov-2024
Total Views |
एएससीआई हैदराबाद और सेल के बीच समझौता हस्ताक्षर का चित्र


नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स.)। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने सोमवार को शैक्षणिक सहयोग के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया (एएससीआई) हैदराबाद के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू पर सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह और एएससीआई, हैदराबाद के निदेशक डॉ. निर्मल्या बागची की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

इस्‍पात मंत्रालय के मुताबिक़ सेल और एएससीआई हैदराबाद के बीच आज नई दिल्ली स्थित कंपनी के कॉर्पोरेट कार्यालय में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह समझौता ज्ञापन सेल के नए पदोन्नत अधिकारियों के लिए अनुकूलित प्रबंधन विकास कार्यक्रमों के संचालन की सुविधा प्रदान करेगा। मंत्रालय के कहा कि सेल और एएससीआई के बीच ये समझौता प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ सहयोग सेल की समग्र शिक्षण एवं विकास (एलएंडडी) रणनीति का हिस्सा है, ताकि कंपनी के अधिकारियों को और अधिक शैक्षणिक अनुभव प्रदान किया जा सके, जिससे उन्हें अपने नेतृत्व पदों पर आगे बढ़ने में मदद मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags