बेंगलुरू, 19 दिसम्बर (हि.स.)। कर्नाटक और हरियाणा ने गुरुवार को बेंगलुरू के केबीए कोर्ट में 2024 सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में क्रमशः पुरुष और महिला टीम विजेता बने।
मेजबान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग पांच दशकों में अपने पहले पुरुष खिताब के लिए प्रतिष्ठित रेलवे को 3-1 से हरा दिया। वास्तव में कार्यक्रम स्थल पर कर्नाटक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक अनूप श्रीधर सहित कोई भी इस बात पर सहमत नहीं हो सका कि पिछली जीत कब थी। हालांकि बाद में कर्नाटक बैडमिंटन एसोसिएशन ने 1977 को विजयी वर्ष के रूप में पुष्टि की और संस्था ने 6.5 लाख के अतिरिक्त नकद पुरस्कार की विधिवत घोषणा की। दूसरी ओर, हरियाणा ने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया है। उन्हें 5.5 लाख का अतिरिक्त इनाम मिला।
कर्नाटक की सफलता एस. भार्गव और निकोलस नाथन राज और तुषार सुवीर की युवा युगल जोड़ी के दो उत्कृष्ट परिणामों के कारण आई। भार्गव ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आयुष शेट्टी को तीन गेम तक हराया। इससे पहले निकोलस और तुषार ने हाल ही में सैयद मोदी इंटरनेशनल में उपविजेता रहे के. पृथ्वी रॉय और के. साई प्रतीक को हराया। एम. रघु ने सिद्धार्थ प्रताप सिंह को 21-12, 21-10 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
कर्नाटक के कोच जगदीश यादव ने कहा, ''हम बेहद खुश हैं।डबल्स महत्वपूर्ण था। ये दोनों जूनियर (निकोलस और तुषार) तेज़ शटल को नियंत्रित करना जानते हैं। यह बेंगलुरु की इन अदालतों में मददगार है और इससे फर्क पड़ा।''
महिलाओं में हरियाणा ने गुजरात को 3-2 से हराया। तस्नीम मीर और श्रेया लेले ने गुजरात के लिए तीन में से दो एकल मैच जीते, लेकिन अनमोल खरब ने अपने एकल और युगल दोनों मुकाबले जीतकर हरियाणा को जीत दिलाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय