उरुग्वे के पूर्व मिडफील्डर अल्वारो फर्नांडीज ने पेशेवर फुटबॉल से लिया संन्यास

16 Feb 2024 08:48:31
Uruguay international midfielder Alvaro Fernandez


मोंटेवीडियो, 16 फ़रवरी (हि.स.)। उरुग्वे के पूर्व अंतरराष्ट्रीय मिडफील्डर अल्वारो फर्नांडीज ने लगभग 20 साल के करियर के बाद पेशेवर फुटबॉल से संन्यास ले लिया है।

जनवरी में उरुग्वे की शीर्ष टीम प्लाजा कोलोनिया से अलग होने के बाद से 38 वर्षीय खिलाड़ी किसी भी क्लब का हिस्सा नहीं थे।

फर्नांडीज ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, वह क्षण आ गया है जिसकी कल्पना करना मेरे लिए कठिन था। लेकिन जिस रास्ते पर मैंने यात्रा की है उस पर पीछे मुड़कर देखने और जो कुछ भी मैंने हासिल किया है उस पर विचार करने से मैं अत्यधिक कृतज्ञता से भर जाता हूं।

फर्नांडीज ने उरुग्वे के लिए 12 मैच खेले हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2010 विश्व कप में चार मैच खेले, जहां टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी।

क्लब स्तर पर, उन्होंने उरुग्वे, अर्जेंटीना, मैक्सिको, पुर्तगाल, चिली, संयुक्त राज्य अमेरिका और कतर के क्लबों के लिए खेला है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Powered By Sangraha 9.0