उत्तराखंड : आईएफएस सुशांत पटनायक के आवास पर ईडी की छापेमारी

07 Feb 2024 15:11:08
ED raids IFS Sushant Patnaik's residence


देहरादून, 07 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में ईडी की छापेमारी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। डॉ. हरक सिंह रावत के बाद इसका दूसरा शिकार कैनाल रोड निवासी एवं चर्चित आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक हैं, जिनके यहां डॉ. हरक सिंह रावत के साथ ही साथ ईडी की रेड चल रही है।

डॉ. हरक सिंह रावत वन मंत्री और सुशांत पटनायक कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे। सुशांत पटनायक पर अभी हाल में ही एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है। कार्बेट टाइगर में अवैध निर्माण और पेड़ कटान के मामले में डीजी फारेस्ट की जांच में सुशांत पटनायक का नाम भी शामिल है। सुशांत पटनायक उत्तराखंड के प्रभावशाली वनाधिकारियों में शामिल है। उनके घर से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी भी मिली है। इस संदर्भ में किसी अधिकारी का अधिकारिक बयान नहीं मिल पाया है। सुशांत पटनायक 211 कैनाल रोड निवासी हैं और कार्यकाल के दौरान भी चर्चाओं में रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

Powered By Sangraha 9.0