बेंगलुरू में मेघना फूड्स चेन के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

19 Mar 2024 13:12:13
आयकर विभाग के लोगो का फाइल फोटो 


नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। आयकर विभाग ने बेंगलुरू स्थित मेघना फूड्स रेस्तरां से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की। यह छापेमारी कोरमंगला, इंदिरानगर और जयनगर सहित कंपनी के कार्यालय सहित कई ठिकानों पर हुई है।

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आयकर विभाग ने बेंगलुरू में मेघना फूड्स भोजनालय पर छापेमारी की है। इस खानपान शृंखला का स्वामित्व हैदराबाद स्थित एक कारोबारी समूह के पास है। इसके कोरमंगला और इंदिरा नगर समेत बेंगलुरू में कुल नौ रेस्तरां हैं। ये फूड चेन परिवारों और युवा पेशेवरों के लिए पसंदीदा जगह है। हालांकि, आयकर अधिकारियों ने फिलहाल छापेमारी को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव

Powered By Sangraha 9.0