सीबीआई ने महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी

24 Mar 2024 19:54:18
darshan-hiranandani-mahua-moitra


कोलकाता, 24 अप्रैल (हि.स.)। घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में आरोपित तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में जो प्राथमिकी दर्ज की है, उसमें उन्हें मुख्य आरोपित बनाया गया है। साथ ही मशहूर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को भी आरोपित बनाया गया है।

सीबीआई के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को उनके ठिकानों पर तलाशी अभियान के बाद कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं जिसके आधार पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके पहले गुरुवार को उनके खिलाफ रेगुलर केस दर्ज किया गया था जिसे रविवार को एफआईआर में तब्दील किया गया है।

सीबीआई ने शनिवार को कोलकाता के अलीपुर इलाके में स्थित महुआ के पिता के आवास सहित उनके चार ठिकानों पर छापा मारा था। इस संबंध में रविवार को महुआ ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सीबीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महुआ ने आरोप लगाया है कि सीबीआई उनको परेशान कर उनके चुनाव प्रचार अभियान में बाधा डालने की कोशिश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/पवन

Powered By Sangraha 9.0