'शैतान' की स्क्रीनिंग पर बेटे के साथ अजय देवगन का वीडियो वायरल

08 Mar 2024 13:03:41
s


अजय देवगन और आर माधवन की 'शैतान' आज रिलीज हो गई है। फिल्म का प्रीमियर कल मुंबई में रखा गया। अजय देवगन अपने बेटे युग को लेकर आए। नेटिजन्स इसपर रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, बेटे के साथ अजय देवगन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनका यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आया है।

'शैतान' साउथ सिनेमा का सीक्वल है। अजय देवगन और आर माधवन पहली बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में आर माधवन शैतान बने हैं। फिल्म का ट्रेलर चौंकाने वाला था इसलिए फैंस फिल्म देखने के लिए बेताब थे। कल हुई स्क्रीनिंग में सभी कलाकार शामिल हुए। इस बार अजय देवगन के बेटे युग ने सबका ध्यान खींचा। युग बिल्कुल अपने पिता की तरह दिखने लगे है। उनके चेहरे की मुस्कान भी अजय जैसी है। वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है।

वीडियो देखने के बाद नेटिजेंस ने 'यह अपने पिता की कॉपी लग रहा है', 'बचपन के अजय देवगन' जैसे कमेंट किए हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि वह काजोल की तरह दिखते हैं। फिल्म 'शैतान' में अजय देवगन के अलावा आर माधवन, साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका, जानकी बोदीवाला अहम भूमिका निभा रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/संजीव

Powered By Sangraha 9.0