स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सुकांत कदम

19 Apr 2024 15:55:49
Sukant Kadam in Spanish Para Badminton QF


विक्टोरिया, 19 अप्रैल (हि.स.)। शीर्ष पैरा शटलर सुकांत कदम स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका सामना हमवतन अभिजीत सखुजा से होगा।

सुकांत ने जर्मनी के निल्स बोइनिंग पर आसान जीत के साथ टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत की। सुकांत ने 26 मिनट तक चले इस मुकाबले में बोइनिंग को 21-11 और 21-15 से शिकस्त दी।

ग्रुप सी के दूसरे मैच में सुकांत ने फ्रांस के पियरे डेलसोल को 23 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-10 और 21-9 से हराकर राउंड 16 में अपनी जगह पक्की की।

प्री-क्वार्टर फाइनल में सुकांत का डेनमार्क के मैड्स वोइगट एरिक्सन के साथ कड़ा मुकाबला था। पहला सेट डेन के पक्ष में गया। भारतीय शटलर ने आखिरी 2 गेम में अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी और मैच 19-21,21-13 और 21-14 से जीतकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Powered By Sangraha 9.0