भगवान महावीर के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाती है कि देश सही दिशा में जा रहा: प्रधानमंत्री

21 Apr 2024 13:25:59
PM Mahaveer Jayanti


नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को महावीर जयंती के अवसर पर 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के समय में भगवान महावीर के मूल्यों के प्रति युवाओं की प्रतिबद्धता दर्शाती है कि देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में महावीर जयंती के शुभ अवसर पर 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम 2500 वर्षों के बाद भी भगवान महावीर का निर्वाण दिवस मना रहे हैं और उन्हें यकीन है कि देश आने वाले हजारों वर्षों तक भगवान महावीर के मूल्यों का जश्न मनाता रहेगा। दुनिया में जारी कई युद्धों के बीच हमारे तीर्थंकरों की शिक्षाओं ने एक नई प्रासंगिकता हासिल की है। उन्हीं की शिक्षाओं पर चलते हुए आज भारत विभाजित दुनिया में 'विश्व बंधु' के रूप में अपनी जगह बना रहा है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने भगवान महावीर की मूर्ति पर चावल और फूलों की पंखुड़ियों से श्रद्धांजलि अर्पित की और स्कूली बच्चों द्वारा भगवान महावीर स्वामी पर वर्तमान में वर्धमान नामक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देखी। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लिए आधुनिकता शरीर है और आध्यात्मिकता उसकी आत्मा है। नई पीढ़ी मानती है कि भारत की पहचान उसका गौरव है। भारत इस बात का प्रमाण है कि जब स्वाभिमान की भावना जागृत हो जाती है तो किसी राष्ट्र को रोकना असंभव हो जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन

Powered By Sangraha 9.0