विनय तमांग ने भाजपा उम्मीदवार का किया समर्थन करेंगे, कहा- पहाड़ के लोग भाजपा को ही चुनेंगे

युगवार्ता    23-Apr-2024
Total Views |
binoy


कोलकाता, 23 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के महासचिव विनय तमांग ने मंगलवार को कहा कि वह चुनाव में दार्जिलिंग लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राजू बिष्ट का समर्थन करेंगे और पहाड़ी क्षेत्र के लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह करेंगे। तमांग ने कहा कि उन्होंने यह निर्णय सभी मुद्दों पर गहन विचार और समझने के बाद खुद लिया है।

तमांग ने कहा कि मैं दार्जिलिंग पर्वत, सिलीगुड़ी तराई और डुअर्स के लोगों की संवैधानिक सुरक्षा और न्याय के लिए दार्जिलिंग निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट को अपना हार्दिक समर्थन देता हूं। उन्होंने दार्जिलिंग पर्वत, सिलीगुड़ी तराई के अपने सभी सम्मानित साथी नागरिकों, अपने सहयोगियों, समर्थकों, शुभचिंतकों, दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारों से भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट को समर्थन देने का आह्वान किया।

विनय तमांग ने भारतीय गोरखा परिसंघ (बीजीपी) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनीश तमांग को दार्जिलिंग लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने के कांग्रेस फैसले पर नाराजगी व्यक्त की, क्योंकि कांग्रेस में शामिल होने के बाद करीब सप्ताह भर बाद ही उन्हें टिकट दिया गया है।

गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने दार्जिलिंग लोकसभा सीट से मुनीश तमांग को पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला करने से पहले न तो उनसे और न ही पार्टी के पर्वतीय क्षेत्र के किसी नेता से परामर्श किया। उन्होंने कहा कि मैं अब भी कांग्रेस के साथ हूं लेकिन यहां भाजपा जीतेगी। हम यहां इसका अहसास कर सकते हैं। हम मुनीश तमांग का समर्थन नहीं करते हैं, क्योंकि यहां कांग्रेस के किसी भी नेता से इस बारे में सलाह नहीं ली गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/सुनीत

Tags