जम्मू-रियाासी संसदीय क्षेत्र में दूसरे चरण में कुल 69.01 प्रतिशत हुआ मतदान

युगवार्ता    26-Apr-2024
Total Views |

जम्मू, 26 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-रियाासी संसदीय क्षेत्र में दूसरे चरण में कुल 69.01 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मुख्य चुनाव अधिकारी जम्मू-कश्मीर के कार्यालय द्वारा शाम 7 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार गुलाबगढ़ (एसटी) में 71.47 रियासी में 71.65, श्री माता वैष्णो देवी में 74.65, रामगढ़ (एससी) में 69.76, सांबा में 69.23, विजयपुर में 75.67, बिश्नाह (एससी) में 71.33, सुचेतगढ़ (एससी) में 63.49, आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण में 68.11, बाहु में 62.34, जम्मू पूर्व में 66.11, नगरोटा में 71.39, जम्मू पश्चिम में 62.82, जम्मू उत्तर में 67.29, मढ़ (एससी) में 73.00, अखनूर (एससी) में 74.03, छंब में 71.06 और कालाकोट-सुंदरबनी में 66.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

जम्मू-रियाासी संसदीय क्षेत्र में मौजूदा भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा, इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमण भल्ला, एकम सनातन भारत दल के वकील अंकुर शर्मा समेत 22 उम्मीदवार हैं। जबकि मुख्य मुकाबला भाजपा के जुगल किशोर और कांग्रेस के रमन भल्ला के बीच है। अन्य प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी से जगदीश राज, जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी भीम की तरफ से नरेश कुमार चिब, एकम स्नातन भारत दल की तरफ से एडवोकेट अंकुर शर्मा, जम्मू कश्मीर नेशनलिस्ट प्यूपलस फ्रंट के स्वामी दिव्या नंद, जम्मू कश्मीर प्यूपल कांफ्रैंस के रतन लाल, नेशनल अवामी युनाइटेड पार्टी की शिखा बंदराल, आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के करी जहीर अब्बास भट्टी, हिन्दोस्तान शक्ति सेना के गणेश चौधरी हैं।

वहीं निर्दलियों में अतुल रैना, बंसी लाल, परसीन सिंह, डा प्रिंस रेना, राज कुमार, सतीश पुंछी, सुरिन्द्र सिंह, शब्बीर अहमद, प्रिंसिपल सीडी शर्मा, करणजीत, नरेश कुमार तल्ला व विजय कुमार डोगरा हैं। जम्मू-रियाासी लोकसभा सीट पर मतदाताओं ने इन 22 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर दिया है जो बैलेट बाक्स में बंद हो गया है और जिसका नतीजा 5 जून आना है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/प्रभात

Tags