आईपीएल 2024: पीबीकेएस और केकेआर के बीच मैच ने रचा इतिहास, लगे 42 छक्के

युगवार्ता    27-Apr-2024
Total Views |
IPL 2024-KKR vs PBKS break record of most sixes in T20


नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच शुक्रवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 42वां मैच ने पुरुष टी20 क्रिकेट के इतिहास को फिर से लिख दिया, जिससे यह एक बार फिर साबित हो गया कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है।

शुक्रवार की रात खेले गए इस मुकाबले में पलक झपकते ही कई रिकॉर्ड टूट गए। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से छक्कों की बरसात हुई और एक नया कीर्तिमान बन गया। मैच में कुल 42 छक्के लगे, जो टी-20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड है। इन छक्कों में पंजाब की ओर से 24 और केकेआर की ओर से 18 छक्के लगे।

पीबीकेएस और केकेआर के बीच हुए मैच के दौरा लगे 42 छक्कों ने मुंबई इंडियंस-सनराइजर्स हैदराबाद और सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैचों के दौरान लगे छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इन मैचों में 38-38 छक्के लगे थे।

प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव और शशांक सिंह ने मिलकर 24 छक्के लगाए जो इस कैश-रिच लीग के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के हैं। पीबीकेएस से आगे, केवल नेपाल की टीम है, नेपाल ने पिछले साल एशियाई खेलों में हांग्जो में मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन का विशाल स्कोर बनाया था, और इस दौरान 26 छक्के लगाए थे।

आईपीएल के इतिहास में इससे पहले एक पारी में सर्वाधिक छक्के आरसीबी और हैदराबाद के बीच मैच के दौरान लगा था। उस मैच में एक पारी में 22 छक्के लगे थे।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए, केकेआर ओर से फिल साल्ट (75), सुनील नरेन (71) ने अर्धशतक लगाया, तो इसके बाद वेकटेश अय्यर (39), आंद्रे रसल (24) और कप्तान श्रेयस अय्यर (28) ने विफोस्टक पारियां खेलकर केकेआर को 250 के पार पहुंचाया।

जवाब में पंजाब ने जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 108) के शतक और प्रभसिमरन सिंह (54), रिले रोसैव (26) और शशांक सिंह (नाबाद 68) की विस्फोटक पारियों की बदौलत 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Tags