एशिया कप ट्रॉयथ्लॉन चैम्पियनशिप 2024 में मप्र की दुर्विशा पवार ने जीता रजत पदक

27 Apr 2024 19:24:58
एशिया कप ट्रॉयथ्लॉन चैम्पियनशिप 2024 में मप्र की दुर्विशा पवार ने जीता रजत पदक


एशिया कप ट्रॉयथ्लॉन चैम्पियनशिप 2024 में मप्र की दुर्विशा पवार ने जीता रजत पदक


भोपाल, 27 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल के पोखरा शनिवार से आयोजित एशिया कप ट्रॉयथ्लॉन चैम्पियनशिप 2024 में मप्र ट्रॉयथ्लॉन अकादमी भोपाल की खिलाड़ी दुर्विशा पवार ने अपने खेल कौशल और शारीरिक दक्षता का बेहतर प्रदर्शन करते हुए 01:11:55 समय पूर्ण करते हुये रजत पदक प्राप्त कर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया। चैम्पियनशि में नेपाल की श्रेबी महाराजन ने 1:11:46 का समय लेकर स्वर्ण पदक और भारत की प्रेरणा श्रवण 1:14:56 का समय तय कर कांस्य पदक प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि मप्र खेल अकादमी के चार खिलाड़ी अंकुर चेहर, अभिषेक मोडवाल, दुर्विशा पवार और रमा सोनकर नेपाल के पोखर में आयोजित एशिया कप ट्रॉयथ्लॉन चैम्पियनशिप 2024 में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। चैम्पियशिप में 15 देशों के 63 महिला और पुरुष खिलाड़ी भागीदारी कर रहे है। प्रतियोगिता में भारत, जापान, आइसलेण्ड, उज्वेकिस्तान, सीरिया, बांग्लादेश, मॉरिशस, टोगो, आस्टेªलिया, इजिप्ट, गुआम, आयरलेण्ड,नेपाल, इन्डोनेशिया, ट्यूनेशिया के खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे है। मप्र अकादमी के चारों चयनित खिलाड़ी प्रशिक्षक कैप्टन मनोज झा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत् हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Powered By Sangraha 9.0