पीजीडीएवी कॉलेज ने जीता प्रथम मोतीलाल नेहरू मेमोरियल इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

16 May 2024 14:36:49
PGDAV WIN MOTILAL NEHRU FOOTBALL TOURNAMENT


फाइनल में मोतीलाल नेहरू कॉलेज सांध्य को 2-1 से हराया

नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। अमित रावत के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पीजीडीएवी कॉलेज ने गुरुवार को मोतीलाल नेहरू कॉलेज सांध्य को 2-1 से हरा कर प्रथम मोतीलाल नेहरू मेमोरियल इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।

पीजीडीएवी कॉलेज ने पहले हाफ़ में ही 2 गोल से बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में मोतीलाल नेहरू कॉलेज ने मैच शुरू होते ही गोल कर मैच को रोमांचक बना दिया लेकिन पीजीडीएवी कॉलेज के डिफेंडरों ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच 2-1 से जीत लिया । अमित रावत और निशांत ने पीजीडीएवी की तरफ़ से एक-एक गोल किया, जबकि मोतीलाल नेहरू कॉलेज सांध्य की तरफ़ से चेतन्य आहूजा ने एकमात्र गोल किया।

अमित रावत को इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

मोतीलाल नेहरू कॉलेज सांध्य की प्राचार्य प्रो. विचित्रा गर्ग, प्रो. बलराम पाणी, (डीन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय), गिरीराज प्रसाद मीना, डॉ एमएस राठी ( सेवानिवृत्त , हेड ऑफ फ़िज़िकल एजुकेशन ) ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Powered By Sangraha 9.0