विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप: दीप्ति जीवनजी ने 400 मीटर टी20 वर्ग में विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण

युगवार्ता    20-May-2024
Total Views |
World Para Athletics-Deepthi Jeevanji wins gold


कोबे, 20 मई (हि.स.)। भारतीय पैरा एथलीट 20 वर्षीय दीप्ति जीवनजी ने सोमवार को यहां महिलाओं की 400 मीटर टी20 वर्ग में विश्व रिकॉर्ड के साथ विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता।

दीप्ति ने 55.07 सेकंड का समय लेकर अमेरिकी ब्रीना क्लार्क के 55.12 सेकंड के पहले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ब्रीनाने पिछले साल पेरिस में चैंपियनशिप के संस्करण के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था।

टी20 वर्गीकरण उन एथलीटों के लिए है जो बौद्धिक रूप से कमजोर हैं।

तुर्की की आयसेल ओन्डर 55.19 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और इक्वाडोर की लिज़ानशेला अंगुलो 56.68 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

इससे पहले, दीप्ति ने रविवार को 56.18 सेकेंड के समय के साथ नया एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था और पेरिस 2024 पैरालिंपिक कोटा हासिल किया था।

रविवार को, योगेश कथुनिया ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो F56 फ़ाइनल में सीज़न के सर्वश्रेष्ठ 41.80 अंक के साथ रजत पदक जीता।

तीसरे दिन, प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर टी35 फाइनल में कांस्य पदक जीता, जबकि निसाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी47 में 1.99 मीटर के प्रभावशाली सीजन-सर्वश्रेष्ठ अंक के साथ रजत पदक जीता।

प्रतियोगिता में भारत ने अब तक चार पदक (1 स्वर्ण, 2 रजत और एक कांस्य) जीते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Tags