विदेश मंत्री जयशंकर ने ईरानी दूतावास जाकर रायसी और अब्दुल्लाहियन को श्रद्धांजलि दी

21 May 2024 17:22:23
विदेश मंत्री


नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मंगलवार को दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास जाकर ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन को श्रद्धांजलि दी।

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और मेरे सहयोगी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के दुखद निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए आज दिल्ली में ईरान के दूतावास का दौरा किया। उन्हें हमेशा भारत के दोस्तों के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने भारत-ईरान संबंधों के विकास में बहुत योगदान दिया। भारत सरकार इस कठिन समय में ईरान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है।

उल्लेखनीय है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और विदेश मंत्री और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/अनूप

Powered By Sangraha 9.0