पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में अमित शाह ने किया रोड शो

युगवार्ता    22-May-2024
Total Views |

कोलकाता, 22 मई (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री और बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुभाष सरकार के समर्थन में बुधवार को यहां रोड शो किया।

यह रोड शो शाम के समय लालबाजार चौक क्षेत्र से शुरू हुआ। रोड शो के दोरान शाह एक सुसज्जित लॉरी (गाड़ी) पर प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ खड़े थे। सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों लोग खड़े थे और हाथ हिलाकर शाह का अभिवादन किया।

यहां से भाजपा ने केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष सरकार को उम्मीदवार बनाया है जबकि तृणमूल कांग्रेस ने अपने जिलाध्यक्ष एवं वकील अरूप चक्रवर्ती को चुनाव मैदान में उतारा है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने वकील नीलांजन दासगुप्ता को अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा है। इस संसदीय सीट पर कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में आम चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/वीरेन्द्र

Tags