भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास 'शक्ति' का सातवां संस्करण मेघालय में संपन्न

युगवार्ता    26-May-2024
Total Views |
7th edition of India-France joint military exercise Shakti concludes in Meghalaya


7th edition of India-France joint military exercise Shakti concludes in Meghalaya


7th edition of India-France joint military exercise Shakti concludes in Meghalaya


शिलांग, 26 मई (हि.स.)। मेघालय के उमराई में विदेशी प्रशिक्षण नोड में आयोजित भारत और फ्रांस के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'शक्ति' का सातवां संस्करण रविवार को संपन्न हुआ। इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच संयुक्त रणनीतिक संचालन और अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना था।

दोनों देशों के त्रि-सेवा प्रतिनिधिमंडलों ने समापन समारोह का अवलोकन किया। इसे अंतिम कानूनी अभ्यास के रूप में मान्यता दी गई है। 13 मई को शुरू हुआ यह अभ्यास आज सैन्य युद्धाभ्यास प्रदर्शन के साथ समाप्त हुआ।

अभ्यास 'शक्ति' के उद्घाटन पर 13 मई को भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मैथ्यू, भारतीय सेना के मेजर जनरल प्रसन्ना सुधाकर जोशू, 51 सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग विशिष्ट अतिथि में शामिल थे। यह द्विवार्षिक आयोजन भारत और फ्रांस के बीच बारी-बारी से आयोजित किया जाता है। पिछला संस्करण नवंबर, 2021 में फ्रांस में आयोजित किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/समीप/अरविंद/सुनीत

Tags