शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी भंग

23 Jul 2024 20:16:31
Chandigarh


चंडीगढ़, 23 जुलाई (हि.स.)। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में वर्किंग कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की एक अहम बैठक आज मंगलवार काे पार्टी मुख्यालय में हुई और इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी को भंग करने का फैसला लिया गया। वर्किंग कमेटी ने कोर कमेटी के पुनर्गठन के लिए पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को अधिकृत किया है।

यह जानकारी शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ दलजीत सिंह चीमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस मीटिंग दौरान भविष्य में होने वाले चार उपचुनावों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने आगे कहा कि अगले कुछ दिनों में नई कोर कमेटी की भी घोषणा कर दी जाएगी।

इस बैठक में एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी, बलविंदर सिंह भूंदड़, महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, डाॅ दलजीत सिंह चीमा, परमजीत सिंह सरना, इकबाल सिंह झुंडन और हरचरण सिंह बैंस शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0