मप्रः पथरिया के पास कोयले से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, सात डिब्बे पलटे

14 Aug 2024 22:08:31
मप्रः पथरिया के पास कोयले से लदी मालगाड़ी हुई पटरी से उतरी, सात डिब्बे पलटे


मप्रः पथरिया के पास कोयले से लदी मालगाड़ी हुई पटरी से उतरी, सात डिब्बे पलटे


-सागर-कटनी रूट पर आवागमन पूरी तरह बंद

भोपाल, 14 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पथरिया के पास बुधवार शाम को कटनी से सागर जा रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इसके बाद मालगाड़ी के सात डिब्बे ट्रैक पर ही पलट गए। हादसे में रेल की पटरियां उखड़ गई हैं। इसके चलते सागर, दमोह, कटनी रूट पूरी तरह से बाधित हो गया है। इस रूट से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि आठ को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और तकनीकी अमला मौके पर पहुंच गया है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार शाम करीब 6.30 बजे हुआ। इस दौरान कोयले की मालगाड़ी कटनी-बीना रेलखंड के असलाना-पथरिया स्टेशनों के बीच पहुंची थी, तभी अचानक तेज आवाज के साथ उसके सात डिब्बे पटरियों से उतर कर ट्रैक पर ही पलट गए। हादसा इतना भीषण था कि मालगाड़ी के डिब्बों के पहिये भी अलग होकर ट्रैक पर बिखर गये और कोयला भी फैल गया। इस घटना में पटरियों, स्लीपर के साथ ओएचई के खंभों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। लगभग आधा किलोमीटर तक दर्जनों खंभे क्षतिग्रस्त हो गये हैं।

इस घटना के बाद इस रूट पर रेल संचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है। रेलवे के अधिकारियों की टीम मौके पर है। ट्रैक पर आवागमन बहाली का काम तेजी से किया जा रहा है। रेलवे अधिकारी दूसरे मार्ग से रेल संचालन को चालू करने के इंतजाम में लगे हुए हैं। मामले में पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने कहा है कि मालगाड़ी के डिब्बों के डिरेल होने की जानकारी मिली है। टीम मौके पर पहुंच गई है।

रेलवे के अधिकारी जेएस मीणा का कहना है कि हादसे के चलते कटनी-बीना रेलवे रूट से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और आठ ट्रेनें डायवर्टेड रूट से चलाई जा रही हैं। भोपाल से रवाना हुई राज्य रानी एक्सप्रेस को बीना के पास रोक दिया गया है। वहीं, मालगाड़ी के डिब्बे पलटने के पांच मिनट बाद ही दरभंगा एक्सप्रेस उसी रूट से गुजरने वाली थी, जिसे रास्ते में ही रोक दिया गया। जबलपुर से निकली हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को भी कटनी में रोका गया है। इसके अलावा इस रूट से आने वाली सभी यात्री ट्रेनों को नजदीकी स्टेशनों पर रोका जाएगा।

दरअसल, जिले में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते जमीन धंसने के कारण यह हादसा होने की संभावना जताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0