‘बांग्लादेश की पूर्वी सीमा पर बाढ़ त्रिपुरा में बांध खुलने से नहीं’

22 Aug 2024 14:02:31
Bangladesh


नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। भारत ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश की पूर्वी सीमा पर स्थित जिलों में बाढ़ की वर्तमान स्थिति त्रिपुरा में गुमटी नदी के ऊपर बने डंबुर बांध के खुलने के कारण नहीं है। भारत और बांग्लादेश से होकर बहने वाली गुमटी नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में इस साल की सबसे भारी बारिश हुई है। बांग्लादेश में बाढ़ मुख्य रूप से बांध के नीचे की ओर इन बड़े जलग्रहण क्षेत्रों के पानी के कारण है।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच साझा नदियों में बाढ़ एक साझा समस्या है, जिससे दोनों तरफ के लोगों को परेशानी होती है और इसके समाधान के लिए आपसी सहयोग की जरूरत है। दोनों देश 54 साझा सीमा-पार नदियों को साझा करते हैं, इसलिए नदी जल सहयोग हमारे द्विपक्षीय जुड़ाव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम द्विपक्षीय परामर्श और तकनीकी चर्चाओं के माध्यम से जल संसाधनों और नदी जल प्रबंधन में मुद्दों और आपसी चिंताओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में इस बात पर चिंता व्यक्त की जा रही है कि बांग्लादेश की पूर्वी सीमा पर स्थित जिलों में बाढ़ की मौजूदा स्थिति त्रिपुरा में गुमटी नदी के ऊपर बने डंबुर बांध के खुलने के कारण है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज

Powered By Sangraha 9.0