सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है महाकुम्भ : अमित शाह               

27 Jan 2025 17:19:31
अमित शाह का एक्स पर पोस्ट


महाकुम्भ नगर, 27 जनवरी (हि.स.)। संगम की पवित्र धरती पर चले रहे विश्व के सबसे बड़े मेले महाकुम्भ में सोमवार को प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे एकता का महाकुम्भ करार दिया।उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, महाकुम्भ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। यह हमारे सनातन जीवन-दर्शन और समरसता पर आधारित अखंड परंपरा को दर्शाता है। महाकुंभ में डुबकी लगाने से पहले उन्होंने कहा कि आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखण्डता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।प्रयागराज पहुंचने पर गृहमंत्री का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Ashish Vashisht

Powered By Sangraha 9.0