महिला अंडर-19 विश्व कप: त्रिशा के शतक से भारत ने स्कॉटलैंड को 150 रन से हराया

28 Jan 2025 20:54:32

नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। त्रिशा गोंगड़ी ने मंगलवार को महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में पहला शतक लगाकर इतिहास रच दिया। त्रिशा के इस शानदार शतक की मदद से भारत ने स्कॉटलैंड को 150 रनों के विशाल अंतर से पटखनी दी।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 1 विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। युवा सलामी बल्लेबाज त्रिशा गोंगडी ने मात्र 59 गेंदों में 110 रनों की नाबाद पारी खेली। गोंगडी के साथ ओपनर कमलिनी ने भी 42 गेंदों पर 51 रन बनाये। वहीं, सानिका चालके ने 20 गेंदों पर नाबाद 29 रन की पारी खेली।

भारत की ओर से मिले 209 के लक्ष्य के जवाब में स्कॉटलैंड की टीम ने पूरी तरह घुटने टेक दिए। स्कॉटिश टीम 14 ओवर में सिर्फ 58 रन पर आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज़ पिप्पा केली और एम्मा वाल्सिंघम ने 12-12 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाज़ों के दबाव को झेलने में असमर्थ रहीं।

भारत की गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला ने 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए। बाएं हाथ की तेज़ गेंदबाज़ वैष्णवी शर्मा ने भी गेंद से कमाल दिखाया और 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि बल्ले से स्टार रहीं गोंगडी ने 6 रन देकर 3 विकेट भी अपने नाम किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0